Learn English (अंग्रेज़ी सीखे)
दोस्तों वैसे तो अंग्रेज़ी सीखना और बोलना कोई असमभव कार्य नहीं है, लेकिन उतना आसान भी नहीं है,
यदि आप अंग्रेज़ी सीखना चाहते है, तो इसके लिये आपको अपने दैनिक जीवन में इसके लिये भी कुछ पल निकालना होगा,
तभी आप एक बेहतर और एक सही तरीके से कम से कम समय में आप बहुत कुछ सिख सकते है, तो
दोस्तों चलिये जानते है, की क्या - क्या हमें इसके लिये करना होगा ?
♥ Main Point of Learn Page..
1. अंग्रेज़ी बोलना कैसे सीखे ?
2. अंग्रेज़ी सिखने की तैयारी कैसे करें ?
3. लैंग्वेज ट्रैनर क्या होता है ?
4. ट्रांसलेटर क्या होता है ?
1. अंग्रेज़ी बोलना कैसे सीखे ?
दरअसल अंग्रेजी हमारी मातृभाषा नहीं है, फिर भी यह हम सबों के लिये सीखना बहुत ही आवश्यक है |
इसलिए इसमें परफेक्ट यानि की इसे अच्छी से पढ़ना, और बोलना आना चाहिये, इसके लिये घर या किसी अन्य जगह पर लगातार प्रयास की जरूरत होती है।
चाहे क्यों न आप गलती बोले यही सही, लेकिन अंग्रेजी जरूर बोलें:- अक्सर देखा जाता है, कि लोग डर के कारण अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं। उन्हें ऐसा लगता है,
कि कहीं वे गलत अंग्रेजी का मजाक ना बन जाये। तो दोस्तों अंग्रेजी में कुशल होने के लिये सबसे पहले आपको इस डर को निकाल फेकना होगा,
और तब अपने अंदर एक आत्मविश्वास पैदा कर पायेगे। उसके बाद मानो आपके अंग्रेज़ी में पंख लग जायेंगे |
2. अंग्रेज़ी सिखने की तैयारी कैसे करें ?
सबसे पहले आप एक अच्छी और शांत जगह का चुनाव करें। तथा दोस्त बनाये और उन्हें वहां बुलाये, अंग्रेजी में बात करें और अपनी भाषा कौशल का अभ्यास करें।
अभ्यास करने के लिये आप किसी अच्छे लेखक का किताब खरीद का उससे पढ़े, और अध्याय को बनाने का प्रयास करे |
यहां आपको बोलचाल की अंग्रेजी सही एक्सेंट के साथ बोलने और सुनने का मौका मिलता है।
आपको यह करने से अपनी व्याकरण की समझ, विरामचिह्न और समध्वनिक शब्दों के अभ्यास का अवसर मिलेगा।
3. लैंग्वेज ट्रैनर क्या होता है ?
अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ बनाने के बाद आप ट्रैनर बनकर इसे सिखा भी सकते हो।
इससे ना केवल आपको एक रोजगार मिलेगा, बल्कि अन्य लोग भी अंग्रेजी सीख पायेंगे।
डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी भी संगठन में जॉब की जा सकती है।
यदि आप लिखने का शौक रखते है, तो आप अंग्रेजी भाषा सीख लेने के बाद ट्रांसलेटर के रूप में भी अपना जीवन संवार सकते हैं।
हालांकि, इसके लिये आपकी भाषा में अच्छी पकड़ होना बहुत ही आवश्यक है।
बहुत से सरकारी विभाग में हिंदी या अन्य भाषा से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी से हिंदी या अन्य भाषा में भी ट्रांसलेटर की जरूरत रहती है।
कई निजी कंपनियां भी ट्रांसलेटर को अपने यहां जॉब देती हैं, या घर बैठे काम करने का मौका देती हैं।
You may like related post:
Comments are as...
☆ Leave Comment...