Kaushal kumar 🗓️ 28 Apr ⚖️ Education 👁️ 1083

Realme 4 मई को एक बड़ा इवेंट करने वाला था. भारत में कोरोना के हालात को देखते हुए इस इवेंट को Realme ने पोस्टपोन कर दिया है. अब ये इवेंट 4 मई को नहीं होगा. इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर के जरिए दी है.
Realme भारत में अपनी तीसरी सालगिरह पर 4 मई को एक मेगा इवेंट करने जा रहा था. इसमें कई नए स्मार्टफोन्स और टीवी को लेकर घोषणा की जा सकती थी. अब ये इवेंट फिलहाल के लिए टल गया है. इसके पीछे की वजह कोरोना महामारी के कारण बिगड़ रहे हालात को बताया गया है.

कंपनी ने ट्विटर पर लिखा है कि इस हालात में एनिवर्सरी सेलिब्रेशन पर नए स्मार्टफोन्स और AIoT प्रोडक्ट्स लॉन्च इवेंट को पोस्टपोन करने का फैसला कंपनी ने किया है. इस मुश्किल हालात में कंट्रीब्यूशन पर हरसंभव फोकस करने का समय है. घर पर रहें, सुरक्षित रहें.
Comments are as...
☆ Leave Comment...