NOTEPAD Part - 2

1. नोटपैड क्या है ?

notepad logo Notepad एक प्रकार का Text Editor Software है, जिसे Richard Brodie ने बनाया था, और इसे सन् 1983 में पहली बार रिलिज किया था ! और यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा रिलिज किया गया था। ‌ इस Software का उपयोग करके यूजर Plane Text File को खोलने, पढ़ने तथा उसे बनाने में प्रयोग करते हैं। और यह software लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है जो यूजर को किसी भी plane text file को पढ़ने में काफी मदद प्रदान करता है।

इस software में बनी फाइल को .txt Extension के साथ save करके रखा जाता है। इसका का उपयोग एक डायरी की तरह भी कर किया जाता हैं। मान लिजिए किसी भी प्रकार का काम है, आपको और याद रखने के लिए आप उसे इस software में save करके रख सकते है ! और जब आपको आवश्यकता पढ़ेगा तो आप बस उस file को open करे, जो आप पहले save करके रखे थे ! और आसानी से open कर पढ़ सकते है ! तथा इसका और भी बहुत महत्व है, तथा इसका अन्य बहुत से कार्यो में इस्तेमाल किया जाता है, जिसे एक बार में विस्तार से बताना संभव नहीं है ! पर आप समझ सकते है !

☆ आज के इस लेखके मुख्य बिंदुये...
1. नोटपैड क्या है ?
2. नोटपैड में क्या - क्या कर सकते है ?
3. नोटपैड को कैसे डाउनलोड करें ?
4. नोटपैड का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?
5. नोटपैड में Shortcut key का इस्तेमाल कैसे करे ?

2. नोटपैड में क्या - क्या कर सकते है ?

दोस्तों नोटपैड का इस्तेमाल तो वैसे ज्यादातर प्लेन टेक्स्ट फाइल के रूप में किया जाता है, पर इसके अलावा भी बहुत से काम किया जाता है ! !

जैसे की Webpage, Program, Game, या किसी भी प्रकार का Application बनाने में !
homepage of notepad
3. नोटपैड को कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि आपको नोटपैड को डाउनलोड करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी !
क्योंकि यह जो software है, Operating System Software के साथ में ही यह Software दे दिया जाता है,
आपके कंप्यूटर में ! इसे आप open करने के लिए search box में जाकर आसानी से search कर सकते है !

4. नोटपैड का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?

इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस software को open कर लेना है,
इसके बाद आप इसमें कुछ भी लिख सकते है, और आपके सुविधा के लिए File, Edit, Formate, View एवं Help Menu दिया हुआ होता है !
आप इन सभी Menu के अंदर जो - जो बटन दिये होते है, उनका इस्तेमाल आप अपने सुविधा के लिए कर सकते है !
और अगर आपको नहीं करने आ रहा है, तो आप इस video को देखकर भी समझ सकते है !

5. नोटपैड में Shortcut key का इस्तेमाल कैसे करे ?

दोस्तों यहाँ पर मैं आपको अपने शब्दों में बहुत ही सरल तरीकों से समझाने का प्रयास किया हूँ ! एक बटन का नाम लिखा हुआ है, उसके बाद उसका shortcut key लिखा हुआ है ! और उसके बाद shortcut key दबाने पर क्या होगा वो लिखा हुआ है ! अगर आपको फिर समझने में दिक्कत आ रहा हो तो आप video देख कर समझ सकते है !

NameKeyAction
File
NewCtrl+Nनया पेज के लिए
New WindowsCtrl+Shift+Nएक और नया पेज के लिए
OpenCtrl+Oसुरक्षित किया हुआ file खोलने के लिए
SaveCtrl+Sसुरक्षित करने के लिए
Save asCtrl+Shift+Sसुरक्षित किये हुये file को बिना छेड़छाड़ किये हुए, दुबारा से सुरक्षित करना
PrintCtrl+Pप्रिंट करने के लिए
Edit
UndoCtrl+Zएक कदम पिछे
CutCtrl+Xकट करने के लिए
CopyCtrl+Cकॉपी करने के लिए
PasteCtrl+Pकॉपी किया हुआ चिपकाने के लिए
DeleteDeleteहटाने के लिए
FindCtrl+Fखोजने के लिए
Find NextF3बाद का खोजने के लिए
Find PreviousCtrl+F3पहले का खोजने के लिए
ReplaceCtrl+Hस्थान्तरित करने के लिए
Go ToCtrl+Gकिसी पेज या लाइन नंबर पर जाने के लिए
Select AllCtrl+Aसभी को चुनने के लिए
Time/DateF5समय और दिंनाक के लिए

Please आपलोग इस चैनल को Subscribe कीजिये ! क्योंकि आपके Support मिलने पर ही, मुझे भी आप लोगों के लिए काम करने में अच्छा लगेगा ! आपका एक - एक Subscribe हमारी हौसला को बढ़ाती है ! So please subscribe Adarsh Guru G


Notepad का Basic ज्ञान !

Continue Reading »»

You may like related post:

Course DTP DCA ADCA ADFA INTERNET MULTIMEDIA

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...