1. Online PAN Card आवेदन करने के संक्षिप्त विवरण ?
दोस्तों PAN Card का हमारे जीवन में क्या महत्व है, यह बताने के आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज के समय में हर के छोटा बच्चा भी जानता है, की इसका महत्व क्या है ।
लेकिन फिर भी हमारा फर्ज बनता है, की इसका इस्तेमाल कहाँ - कहाँ किया जाता है । जैसे की...
2 लाख तक रूपये की खरीदारी करने पर, बैंक में खाता खोलने के लिए, घर या जमीन खरीदने के लिए, किसी भी सरकारी या गैरसरकारी कामों में दस्तावेज के रूप में, या कही आपका जॉब लगता है, उसमें भी आपसे PAN Card माँगा जाता है ।
तो अगर आपके पास
PAN Card नहीं है, तो Online Apply करने की प्रक्रिया को समझे ।
☆ PAN Card Apply करने के मुख्य बिन्दु निम्न है...
1. Online PAN Card आवेदन करने के संक्षिप्त विवरण ?
2. PAN Card आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज, शुल्क एवं आयु ?
3. PAN Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
2. PAN Card आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज ?
PAN Card आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेजों में निम्न में से कोई एक होनी चाहिए...
Aadhar Card, Voter ID Card, Driving license, Passport, Branch license, Photo ID,
Ration card containing the photograph of the applicant, and others
PAN Card का शुल्क 107 रुपया एवं विदेश के दिये गये पते पर बनवाने के लिए 114 रुपया लगता है ।
एवं इसे आवेदन करने के लिए कोई कोई भी आयु का कर सकता है ।
3. PAN Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Online Pan Card आवेदन करने के लिए आपको ये step एक - एक कर Follow करना है ।
1. सबसे पहले Pan Card Apply करने के लिए Pan Card के Officai वेबसाइट
tin-nsdl.com पर जाये ।
2. Apply online पर click करे... या यहाँ क्लीक करे..
Apply online
आपके सामने इस प्रकार से Screen दिखेगा ।
3. इसमें Application Type* में india के लिए New PAN - Indian Citizen (Form 49A) चुने, एवं Category* चुने ।
अन्य सभी आसानी से भरे और उसके बाद Submit पर click कर दे ।
Submit करने के बाद आप पैन कार्ड के लिए रजिस्टर हो जायेंगे।
4. आपने जो Email-id डी होगी, उस पर एक Token nu. भेजा गिया होगा।
5. अब आपको Continue with pan Application पर click करना होगा।
आपके सामने फॉर्म भरने के लिए screen खुलेगा... इसमें आप एक - एक कर चरणबद्ध तरीके से फॉर्म भर ले ।
6. इसके बाद Personal detail में जाना होगा... उसमें आपसे पूछा जायेगा, how do you want to submit your pan application document पर click कर देना है ।
7. अब आपको submit digitaly through e.kyc पर click करना होगा।
मतलब की kyc online ही हो जायेगा ।
8. Aadhar, full name of application, gender एवं father name भर ले ।
9. इसके बाद नये screen में source of income चुने।
10. tel, email-id के विवरण पर आजायेंगे। इसमें आपको country code, std code, tel, mobile number आदि को दर्ज करे।
11. इसके बाद Next या
Save draft पर click कर दे ।
Note:- Save draft पर click कर देने पर आपका सारा data save हो जाता है, और इसके बाद अब आपको ज्यादा कुछ नहीं करना अहै, पर हाँ मेंन काम अभी बाकि है,
और वो है, Online fee payment करने का ।
1. अब आप फोर हेल्प ऑन AO COD select from the following में जाकर indian citizen select करें।
2. इसके बाद स्टेट, सिटी दर्ज करना होगा। तथा AO Code automatic भर जायेगा।
3. Documents Details में Proof के तौर पर Aadhar nu. भरे ।
4. Declaration में himself पर click करे, Place enter करे, इसके बाद Submit Button पर click कर दे ।
5. अब आपका पूरा Form भरा जा चूका है, आप एक बार जाँच कर सकते है।
6. जाँच कर लेने के बाद Proceed पर click करे, click करते ही Payment करने का Mode open हो जायेगा ।
Online Payment पर क्लिक करें। जो शुल्क लगेगा आपको देखने को मिल जायेगा,
7. I Agree to Terms Service पर click करे, इसके बाद Proceed to Payment करे ।
8. Payment करने के बाद
Acknowledgment में जाकर Detail देख सकते है ।
9. PAN Card Apply करने की पूरी प्रक्रिया हो पूरा हो चूका है ।
10. 10-15 दिन बाद आपका PAN Card आपके दिए हुए पते पर आजायेगा।
You may like related post:
Comments are as...
☆ Leave Comment...